बिडेन ने शिकागो में गोलीबारी पर जताया दुख…
वाशिंगटन, 05 जुलाई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने इलिनोइस के उत्तरी उपनगर शिकागो के हाइलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी पर दुख जताया है।
श्री बिडेन ने कहा, ‘‘जिल और मैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बेहूदा घटना से स्तब्ध हैं। मैंने गवर्नर प्रित्ज़कर और मेयर रोटरिंग से बात की है और उन्हें संघीय सरकार के पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।”
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने हाल ही में पहले बंदूक सुधार कानून पर हस्ताक्षर किये हैं, लेकिन अभी और भी काम करना है। मैं बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोड़ूंगा।”
सोमवार की सुबह शिकागो के हाइलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के मौके पर गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और एक बच्चे सहित 26 घायल हो गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…