एलआईसी अपने नेपाली उद्यम में करेगी 80.67 करोड़ रुपये का निवेश…

एलआईसी अपने नेपाली उद्यम में करेगी 80.67 करोड़ रुपये का निवेश…

मुंबई,। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) नेपाल में अपने संयुक्त उद्यम एलआईसी नेपाल लिमिटेड के प्रस्तावित राइट्स इश्यू में 80.67 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एलआईसी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में इस निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एलआईसी नेपाल लिमिटेड में बीमा कंपनी की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके साथ ही एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद उसकी पहली सालाना आमसभा 27 सितंबर, 2022 को होगी। गत मई में एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया था।

इस बीच, एलआईसी ने कहा कि वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव सुचिंद्र मिश्रा को बीमा कंपनी के निदेशक मंडल में तत्काल प्रभाव से सरकारी निदेशक के तौर पर नामित किया गया है। उन्हें पंकज जैन की जगह नियुक्त किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…