फिल्मी स्टाइल में युवक ने 10 किलोमीटर तक अंधाधुंध दौड़ाई कार…
सिपाही पर चढाने का प्रयास, पुलिस ने दबोचा…
मेरठ, 02 जुलाई। मेरठ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रोकने पर एक युवक ने अपनी कार को करीब 10 किलोमीटर तक अंधाधुंध शहर भर में दौड़ा दी। पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी उसे हाथ देकर रोकने की कोशिश की तब भी वह नहीं रूका। एक सिपाही उसे रोकने के लिए आगे आया तो उसने गाड़ी को सिपाही पर भी चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि सिपाही को चोट नहीं आई है। एसपी सिटी ने कार सवार युवक को दबोच लिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार देहलीगेट थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर टियागो कार सवार युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया। तो युवक फिल्मी स्टाइल में अपनी गाड़ी को करीब 10 किलोमीटर तक शहर में दौड़ाता रहा। इस दौरान कार सवार युवक को सिपाही ने रोकने का प्रयास किया पर वह नहीं रूका। उसने कार को सिपाही पर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार युवक ने एक दूसरी कार में भी साइड मार दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। घंटाघर चौराहा के पास एसपी सिटी के काफिले ने घेराबंदी कर कार सवार युवक दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम जैद बताया है। चेकिंग के दौरान युवक से तमंचा भी बरामद हुआ है। देहलीगेट थाना प्रभारी ऋषि पाल सिंह का कहना है कि कार को सीज कर दिया गया, युवक के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…