इंडस्ट्री में सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है और वो हैं श्रीदेवी : तापसी पन्नू…

इंडस्ट्री में सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है और वो हैं श्रीदेवी : तापसी पन्नू…

मुंबई, 02 जुलाई। तापसी पन्नू की अगली फिल्म बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ है। इसमें वे फेमस वुमन क्रिकेटर और इंडियन वुमंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भूमिका निभाएंगी। श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 15 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म के लिए दिए गए इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि बतौर लीड एक्ट्रेस यह मेरे करियर की सबसे महंगी फिल्म है, पर इस पूरी फिल्म का बजट एक ए-लिस्टर एक्टर की सैलरी के बराबर है। इंटरव्यू में तापसी ने यह भी कहा की फीमेल एक्ट्रेसेस के नाम पर इंडस्ट्री में सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है और वो हैं श्रीदेवी। जरूरी नहीं कि उनके पास जो विशेषाधिकार थे वो सबके पास हों। जबकि देखा जाए तो ऐसे 50 मेल एक्टर्स है जो सुपरस्टार्स कहलाते हैं और उन्हें कई तरह के विशेषाधिकार हैं। यहां एक्ट्रेसेस के पास मौकों की कमी है और मैं सिर्फ बराबरी का हक पाना चाहती हूं। इस इंटरव्यू में तापसी ने लैंगिग समानता पर बात करते हुए यह भी बताया कि कैसे किसी फिल्म का बजट पुरुष-प्रधान और महिला-प्रधान फिल्मों के बीच की असमानता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘मेरी अगली फिल्म ‘शाबाश मिथु’ बतौर लीड एक्ट्रेस मेरे करियर की सबसे महंगी फिल्म है पर इस पूरी फिल्म का बजट एक ए-लिस्टर एक्टर की सैलरी के बराबर है। यहां भी मैं उन ए-लिस्टर्स की बात नहीं कर रही हूं जो टॉप पर हैं। मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सूची में थोड़ा नीचे हैं। उनकी तक सैलरी मेरी पूरी फिल्म के बजट बराबर है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए लगता है कि हमें यानि एक्ट्रेसेस को अभी लंबा सफर तय करना है।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘शाबाश मिथु’ में तापसी के अलावा विजय राज, मुमताज सरकार और बृजेंद्र काला जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा वे ‘जन गण मन’ और ‘एलियन’ की शूटिंग कर रही है। वहीं उनकी ‘दोबारा’, ‘ब्लर’ और ‘वो लड़की है कहां’ जैसी फिल्में अभी रिलीज होना बाकी हैं। इन सबके बीच वे शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म ‘डंकी’ की भी शूटिंग कर रही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…