स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री जून में आठ गुना बढ़कर 6,023 इकाई रही…
नई दिल्ली,। स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री जून, 2022 में आठ गुना बढ़कर 6,023 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 734 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में 28,899 इकाइयां बेचीं, जो कि 2021 की 23,858 इकाइयों की सालाना बिक्री से अधिक है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि भारत 2.0 उत्पाद में कुशाक और स्लाविया ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण पृष्ठभूमि में बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन काफी सफल रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…