पावरग्रिड निदेशक मंडल 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्तावों पर करेगा विचार…
नई दिल्ली, 30 जून। सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) का निदेशक मंडल बांड और कर्ज के जरिये 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के दो प्रस्तावों पर छह जुलाई को विचार करेगा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक बुधवार छह जुलाई, 2022 को होगी।
पावरग्रिड के अनुसार निदेशक मंडल घरेलू बाजार से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करेगा। यह राशि सुरक्षित/असुरक्षित, संचयी, विमोच्य, कर योग्य/कर मुक्त डिबेंचर या बांड के जरिये निजी नियोजन आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 20 चरणों में जुटायी जाएगी। इसके अलावा, निदेशक मंडल कंपनी की पूंजी व्यय जरूरतों को पूरा करने के लिये वाणिज्यिक बैंक से निश्चित अवधि के लिये 5,000 करोड़ रुपये तक का कर्ज लेने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…