शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 299 अंक उछला…

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 299 अंक उछला…

नई दिल्ली, 30 जून। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ खुलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 299.49 अंक यानी 0.56 फीसदी उछलकर 53,326.46 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 50.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की सूची में हैं। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स निफ्टी में बढ़त दिख रहा है। मेटल इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है, जबकि आईटी इंडेक्स भी करीब 0.50 फीसदी मजबूत हुआ है। हालांकि, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव है, जबकि फार्मा, रियल्टी सहित दूसरे इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 150.48 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 15,799.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…