तीसरे राउंड में पहुंचे जोकोविच, रूड बाहर…

तीसरे राउंड में पहुंचे जोकोविच, रूड बाहर…

लंदन, 30 जून। सर्बिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस को हराकर विम्बलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 35 वर्षीय जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में हुए दूसरे दौर के मुकाबले में कोकिनाकिस को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया।

लगातार तीन विम्बलडन जीत चुके जोकोविच ने तीसरे दौर में पहुंचने के बाद कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैंने उनसे हर पॉइंट के लिये मेहनत करवाई, अपने खेल में काफी विविधता लेकर आया। गेंद को हवा में उछालना मुश्किल था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि मैंने दो दिनों में अपना स्तर कैसे बढ़ाया है।” तीसरे दौर में जोकोविच का सामना चाइल के अलेहांद्रो तबीलो या उनके हमवतन मियोमीर केकमानोविच से होगा।

इसी बीच, विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी कैस्पर रूड फ्रांस के उगो हम्बर्ट से दूसरे दौर में हारकर ग्रास कोर्ट आयोजन से बाहर हो गये। हम्बर्ट ने नॉर्वे के रूड को 3-6, 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। वश्वि के 112वें नंबर के खिलाड़ी हम्बर्ट ने इस हफ्ते से पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में एक भी मैच नहीं जीता था और अब वह वम्बिलडन के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं जहां उनका सामना बेल्जियम के डेविड गॉफ़िन से होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…