फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए…
नई दिल्ली, 29 जून। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट की अगुवाई में वित्तपोषण के शुरुआती दौर में 16 लाख डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
फिटमिंट एक क्रिप्टो मंच हैं, जहां प्रयोगकर्ता व्यायाम मसलन सैर, दौड़ आदि से क्रिप्टो/एनएफटी में पुरस्कार पा सकते हैं।
फिटनेस ऐप ने एक बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरु स्थित मूव-टू-अर्न स्टार्टअप फिटमिंट ने कई उद्यम पूंजी और संस्थागत निवेशकों से वित्तपोषण के दौर में 16 लाख डॉलर जुटाने की घोषणा की है।’’
फिटमिंट ने यह राशि उद्यम पूंजी कंपनी जनरल कैटलिस्ट की अगुवाई में जुटाई है। वित्तपोषण के इस दौर में आईसेड, कीर्नि जैक्सन, ड्वेब 3 और 1947 राइज ने भी भाग लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…