स्वियाटेक ने बनाया लगातार मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड…

स्वियाटेक ने बनाया लगातार मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड…

लंदन, 29 जून। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने मंगलवार को क्रोएशिया की जान फेट को विम्बल्डन के पहले दौर में हराकर लगातार मुकाबले जीतने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया। स्वियाटेक ने फेट को 6-0, 6-3 के सीधे सेटों में हराकर लगातार 36वीं जीत दर्ज की। वह सन 2000 के बाद से सबसे ज्यादा लगातार मुकाबले जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले 21वीं सदी में सबसे ज्यादा लगातार मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड पांच बार की विम्बल्डन विजेता वीनस विलियम्स के नाम था, जिन्होंने लगातार 35 मैच जीते थे। स्वियाटेक ने पहले सेट में हमलावर होते हुए फेट को 6-0 से हरा दिया। फेट ने दूसरे सेट में बेहतर खेल दिखाते हुए 3-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन 21 वर्षीय स्वियाटेक ने लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरे दौर में स्वियाटेक का सामना नीदरलैंड की लेस्ली केरखोव से होगा। ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता एश्ले बार्टी के मार्च में संन्यास लेने की घोषणा के तुरंत बाद स्वियाटेक रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी थीं और तब से वह शीर्ष पर ही हैं। स्वियाटेक ने इस साल फरवरी में दुबई में दूसरे दौर में लातवियाई जेलेना ओस्टापेंको के खिलाफ 6-4, 1-6, 6-7 (4) की हार के बाद से कोई मैच नहीं हारा है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपना दूसरा फ्रेंच ओपन जीतने से पहले दोहा मास्टर्स, इंडियन वेल्स मास्टर्स, मियामी मास्टर्स, स्टटगार्ट ओपन, इटालियन ओपन के खिताब जीते थे। इसी बीच, अमेरिका की कोको गौफ़ ने भी मंगलवार को हुए पहले दौर के मुकाबले में रोमानिया की एलीना-गैब्रिएला (रूस) को 26, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…