कोलंबिया की जेल में दंगे के प्रयास के दौरान आग लगने से 49 लोगों की मौत…

कोलंबिया की जेल में दंगे के प्रयास के दौरान आग लगने से 49 लोगों की मौत…

बोगोटा, 28 जून। दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया की एक जेल में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

राष्ट्रीय जेल प्रणाली के निदेशक टिटो कैस्टेलानोस ने रेडियो काराकोल से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोगों में सभी कैदी थे या नहीं।

उन्होंने कहा कि आग सोमवार सुबह तुलुआ शहर की मध्यम सुरक्षा वाली जेल में दंगे के प्रयास के दौरान लगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…