ट्रांस गोमती की बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण के मुद्दे पर डीसीपी उत्तरी के साथ विभिन्न बाजारों के पदाधिकारियों की बैठक हुई…
मुंशी पुलिया, आम्रपाली, सर्वोदय नगर, लेखराज, बादशाह नगर, रिंग रोड, कुर्सी रोड, तकरोही…
सहित विभिन्न बाजारों के आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी “व्यापारी- पुलिस बैठक” में शामिल हुए…
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने आईपीएस अधिकारी डॉ एस चिनप्पा को “पुलिस- रत्न सम्मान” से सम्मानित किया…
ग्राहकों एवं आगंतुकों को सड़क पर वाहन खड़ा न किए जाने की अपील करने हेतु आदर्श व्यापार मंडल भूतनाथ चौकी पर साउंड सिस्टम लगवाएगा…
व्यापारियों की सहमति से ही बने वेंडिंग जोन: संजय गुप्ता…
27 जून ,सोमवार, अयोध्या रोड स्थित बंधन गेस्ट हाउस में ट्रांस गोमती क्षेत्र की विभिन्न बाजारों के व्यापारियों एवं डीसीपी उत्तरी के मध्य “व्यापारी- पुलिस बैठक” आयोजित हुई “व्यापारी -पुलिस बैठक “में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी उत्तरी डॉक्टर एस चिनप्पा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना
लेखराज डॉलर मार्केट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने डीसीपी के समक्ष लेखराज डॉलर मार्केट में सर्विस रोड पर ठेले खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की
अयोध्या रोड आदर्श व्यापार मंडल के प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल ने अयोध्या रोड पर कैलाश कुंज के सामने नगर निगम द्वारा अभियान के अंतर्गत हटाए गए फर्नीचर शोरूम का पुनः सड़क पर लग जाने का मुद्दा उठाया
मुंशी पुलिया के व्यापारियों ने पुनः सर्विस रोड पर एवं अंदर की तरफ ठेले खोमचे वालों के अतिक्रमण की शिकायत की
भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने डीसीपी उत्तरी के सामने भूतनाथ मार्केट में पुनः ठेले खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण करने के प्रयास की शिकायत की
बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने डीसीपी उत्तरी आईपीएस अधिकारी डॉ एस चिनप्पा को विभिन्न अवसरों पर किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए “पुलिस -रत्न सम्मान” से सम्मानित किया
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों से उनकी दुकानों के सामने यदि कोई अतिक्रमण करे तो तुरंत 112 नंबर फोन करने के लिए प्रेरित किया
एवं भूतनाथ पुलिस चौकी पर संगठन द्वारा साउंड
सिस्टम लगाने की घोषणा की जिसके माध्यम से ग्राहकों एवं आगंतुकों को सड़कों पर वाहन ना खड़े करने हेतु अपील की जा सके
साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा वेंडिंग जोन तय करते समय व्यापार मंडल को अनिवार्य रूप से लिया जाए
डीसीपी उत्तरी ने प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर को व्यापारियों की सभी समस्याओं को नोट करें तथा उन पर प्रभावी कार्रवाई करें का निर्देश दिया
व्यापारी पुलिस बैठक में प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर, भूतनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र पांडे ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,अयोध्या रोड प्रभारी श्याम सुंदर अग्रवाल, लेखराज डॉलर मार्केट के अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना , अरशद सफी पुरी ,सौरभ अरोड़ा खुररम नगर के चेयरमैन राजाराम रावत सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी तथा आदर्श व्यापार मंडल के अतिरिक्त अन्य व्यापार मंडल के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे
संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…