लखनऊ में दिनदहाड़े रेलवे ठेकेदार की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ मारी गोली…
पत्नी और दो बच्चों को बदमाशो ने किया कमरों में बन्द, CCTV कैमरों की हार्ड डिस्क ले गए बदमाश…
दो शादी कर चूका था मृतक, जांच में जुटी पुलिस…
लखनऊ:-। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक रेलवे के ठेकेदार के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद कर रेलवे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची । राजधानी लखनऊ में हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क लेकर गए हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश की जा रही है उम्मीद जताई जा रही है कि बदमाश पकड़े जाएंगे। हत्या के इस मामले में तीन प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी संदेह के घेरे में है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से चंपारण बिहार के रहने वाले 42 वर्षीय रेलवे के ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर अपनी पत्नी खुशबून तारा वीरेंद्र और तीन बेटों अंश, ऋषि और अभिषेक के साथ कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राइमरी पाठशाला के पीछे नील माथा में रहते थे। वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका उन्हें छोड़कर कुछ वर्ष पूर्व जा चुकी थी । शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे वीरेंद्र के घर में तीन नकाबपोश बदमाश दाखिल हुए और दो बेटों अंश और ऋषि को एक कमरे में बंद करने के बाद वीरेंद्र की पत्नी खुशबून को दूसरे कमरे में बंद किया और एक कमरे में आराम कर रहे वीरेंद्र ठाकुर के कमरे में घुस कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी बताया जा रहा है कि वीरेंद्र का एक बेटा अभिषेक घटना के समय स्कूल गया हुआ था। दिनदहाड़े रेलवे के ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बच्चों को कमरों में बंद करने के बाद वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश वीरेंद्र ठाकुर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। शनिवार की दोपहर हुई इस सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे डीके ठाकुर ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर रेलवे के ठेकेदार थे और उन पर साल 2018 में भी चारबाग में हमला हुआ था जिसके बाद उनका एक पैर खराब हो गया और वो अधिकतर घर में ही रहते थे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि वीरेंद्र ठाकुर ने अपनी सुरक्षा के लिए 3 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी रखे हुए थे लेकिन जिस समय बदमाशों उनके घर मे घुसे उज़ समय वीरेंद्र ठाकुर के तीनों प्राइवेट सुरक्षा गार्ड मौके से फरार हो गए उनका कहना है कि तीनों प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरो की हार्ड डिस्क साथ ले गए हैं लेकिन आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है । श्री ठाकुर का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक और ठेकेदारी का विवाद भी हो सकता है जिसकी जांच की जा रही है उन्होंने उम्मीद जताई है कि रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करने वाले बदमाश जल्द पकड़े जाएंगे । दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम के अलावा डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया फोरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन भी किया गया है उम्मीद जताई जा रही है कि वारदात का खुलासा जल्द हो सकता है । बताया जा रहा है कि वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका से विवाद के बाद ही वो छोड़ कर चली गई थी घटना के पीछे एक कारण ये भी माना जा रहा है जबकि दूसरा काम रेलवे की ठेकेदारी का विवाद भी लोग मान रहे हैं बाहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक वीरेंद्र ठाकुर की दूसरी पत्नी खुशबून तारा का आरोप है कि वीरेंद्र की पहली पत्नी प्रियंका उन्हें छोड़ कर चली गई थी और फोन कर अक्सर उन्हें धमकाती रहती थी खुशबून ने शक जाहिर किया है कि उनके पति वीरेंद्र की पहली पत्नी प्रियंका ही इस घटना के पीछे हो सकती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…