कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा एस.बी.बी.एल गन से हर्ष फायरिंग का वीडियो…
सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन अभियुक्त एस.बी.बी.एल गन के साथ गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमान रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज श्री दीप कुमार पन्त के कुशल पर्यवेक्षण में कासगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतत निगरानी की जा रही थी। जिसके फलस्वरुप पिता की लाइसेन्सी एस.बी.बी.एल गन से स्वयं एवं दोस्त के द्वारा हर्ष फायरिंग कर सोशल मीडिया पर समाज में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से वायरल करने वाले अभियुक्तगण व शस्त्र लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन करने वाले अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सोरों गेट तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एस.बी.बी.एल गन एवं शस्त्र लाइसेन्स बरामद। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 390/22 धारा 3/25(9)/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.राहुल पुत्र भूपसिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना ढोलना जिला कासगंज हाल निवासी आवास विकास कालोनी (दिव्यांग)।
2.विकास पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सहाबर जिला कासगंज हाल निवासी पन्नालाल धर्मशाला के बराबर में सोरों गेट थाना व जिला कासगंज ।
3.शिवसिंह पुत्र नौवत राम निवासी उपरोक्त ।
बरादगी –
एक अदद एस.बी.बी.एल गन व शस्त्र लाइसेन्स शिवसिंह ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.श्री सिद्धार्थ तोमर प्र0नि0 कोतवाली कासगज
2. उ0नि0 श्री आविद कुरैशी चौकी प्रभारी सोरों गेट कोतवाली कासगंज
3.का0 39 सतीश कोतवाली कासगंज
4.का0 721 धर्मेन्द्र कोतवाली कासगंज
5.रि0का0 राजीव कुमार कोतवाली कासगंज
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…