इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 3 के सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली चैलेंजर्स की टीम…

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 3 के सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली चैलेंजर्स की टीम…

नई दिल्ली, 25 जून। एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, द्वारका द्वारा समर्थित दिल्ली चैलेंजर्स ने द्वारका के सेक्टर 12 में बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग (आईडब्ल्यूपीएल) सीजन तीन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

दिल्ली चैलेंजर्स के कप्तान और पूर्व कमेंटेटर सुरेश चौधरी ने सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद अब ग्रैंड फिनाले जीतने का लक्ष्य साझा किया।

2018 में शुरू हुआ इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग का तीसरा सीज़न 20 जून को शुरू हुआ। इस लीग का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों की दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रोत्साहित करना है और यह दर्शाना है कि वे किसी से काम नहीं। इस प्रीमियर लीग का ग्रैंड फिनाले आज 25 जून को खेला जाएगा।

इस अवसर पर रमन भास्कर (अस्पताल निदेशक, एचसीएमसीटी मणिपाल अस्पताल, द्वारका) ने कहा, यह एक नेक काम है और हम इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में दिल्ली चैलेंजर्स के साथ जुड़कर खुश हैं। वास्तव में, हम सब यह जानते है की हर सीमा को एक अवसर में बदल जा सकता है, और आईडब्ल्यूपीएल वही अवसर है। हम इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई देना चाहते है। यह इन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच है।

आईडब्ल्यूपीएल के संयोजक मुकेश सिन्हा ने कहा, 2018 में अपनी स्थापना के बाद से, शहर में आईडब्ल्यूपीएल के लोकप्रियता बढ़ी है। कोविड महामारी के कारण, हम पिछले दो वर्षों में इस लीग को आयोजित नहीं कर सके थे, लेकिन इस साल हमने आठ टीमों के साथ इस लीग को बड़े पैमाने पर आयोजित किया है, जो पहले आईडब्ल्यूपीएल सीजन 2 में सिर्फ छह टीमे थी। आईडब्ल्यूपीएल देश के भीतर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह बढ़ाने में सफल रही है। लीग की शुरुआत 21 जून को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के नेतृत्व में हुई थी और ग्रैंड फिनाले आज 25 जून को खेला जाएगा, जिसके बाद एक रंगीन समापन समारोह होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…