ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे जीतकर बचाया सम्मान…
कोलम्बो, 25 जून। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज गंवाने के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को पांचवें और आखिरी वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर अपना सम्मान बचा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 43.1 ओवर में 160 रन पर समेटने के बाद 39.3 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाकर जीत अपने नाम की। श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच और कुशल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती लड़खड़ाहट दिखाई और अपने चार विकेट 50 रन तक गंवा दिए। लेकिन मार्नस लाबुशेन ने 31, विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 और कैमरून ग्रीन ने नाबाद 25 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन आठवें नंबर के बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने और कुछ हद तक कुशल मेंडिस को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया। करुणारत्ने ने 75 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाये, जबकि मेंडिस ने 40 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 26 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुनमन और पेट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…