कनाडा के सांसद के बयान पर पाकिस्तान ने जतायी कड़ी आपत्ति…

कनाडा के सांसद के बयान पर पाकिस्तान ने जतायी कड़ी आपत्ति…

इस्लामाबाद, 24 जून। पाकिस्तान ने सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा के खिलाफ कनाडाई सांसद की टिप्पणी को लेकर कनाडा के समक्ष कड़ा राजयनिक विरोध दर्ज कराया है। शुक्रवार को मीडिया में आई खबर में इस बारे में जानकारी दी गई है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब कर कड़ी आपत्ति जतायी। खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ”राजनयिक से कहा गया कि हाल में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कनाडा के सांसद टॉम केमिक की टिप्पणी राजनयिक नियमों के खिलाफ और बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।” विदेश मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कन्जरवेटिव पार्टी के सांसद केमिक ने कनाडा की संसद के निचले सदन में सेना प्रमुख जनरल बाजवा पर पाकिस्तान की राजनीति में हस्तेक्षप करने का आरोप लगाया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…