अमेरिका में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह की मौत…
वाशिंगटन, 23 जून। अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया प्रांत में एक राजमार्ग पर वियतनाम युद्ध के दौरान इस्तेमाल किए गए एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लोगान काउंटी ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट की उप निदेशक सोन्या पोर्टर के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर बुधवार शाम प्रांत के दक्षिणी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में स्थित ब्लेयर माउंटेन के पास नीचे आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर्वत को केली होल्लो के नाम से भी जाना जाता है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता नहीं चला है।
उन्होंने कहा, “जिस समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, मुझे लगता है उस समय मौसम साफ नहीं था।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…