कारोबार में बदलाव के लिए टीसीएस को आधार हाउसिंग फाइनेंस से मिला अनुबंध…
मुंबई, 22 जून। घरेलू सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस को आधार हाउसिंग फाइनेंस से कारोबार प्रक्रिया में बदलाव के लिए एक अनुबंध मिला है। हालांकि अनुबंध राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आधार हाउसिंग बाजार में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए टाटा समूह की कंपनी के ऋण और प्रतिभूतिकरण मंच का इस्तेमाल करेगी।
बयान के अनुसार, टीसीएस के साथ यह साझेदारी एकीकृत और ब्लॉकचैन आधारित क्लाउड मंच का उपयोग करके कारोबार प्रक्रिया को पूरी तरह से बदलने के लिए है।
सॉफ्टवेयर कंपनी के प्रमुख उज्ज्वल माथुर ने कहा, ‘‘टीसीएस का ऋण और प्रतिभूतिकरण मंच आधार हाउसिंग फाइनेंस को ग्राहक अनुभव बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करने में मदद कर रहा है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…