अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या…

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की गोली मारकर हत्या…

वाशिंगटन, 22 जून। अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में भारतीय मूल के 25 वर्षीय एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार पोर्टल डब्ल्यूएमएआर2न्यूज़ डॉट कॉम पर सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, मृतक की पहचान साई चरण नक्का के तौर पर हुई है। वह घायल अवस्था में एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गाड़ी में पाये गये थे और उनके सिर पर संभवत: गोली मारी गई थी।

मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी पुलिस को कटोन एवेन्यू के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।

खबर में कहा गया है कि नक्का को फौरन ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड आर. एडम्स काउली शॉक ट्रॉमा सेंटर’ ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

खबर के अनुसार, नक्का की मौत के बाद बाल्टीमोर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…