ग्रोइन चोट के कारण नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से बाहर हुए इयोन मोर्गन…
एम्सटेलवीन, 22 जून। इंग्लैंड के सफेद बॉल कप्तान इयोन मॉर्गन ग्रोइन की चोट के कारण नीदरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हो गये हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने बताया कि मॉर्गन की अनुपस्थिति में जॉस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे। मॉर्गन ने इस सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में आठ गेंदें खेलकर शून्य रन बनाये। उनकी खराब फॉर्म के अलावा टीम प्रबंधन के सामने उनकी फिटनेस की चिंता भी लगातार बनी हुई है। मॉर्गन ने पिछले 18 महीनों में अंतरराष्ट्रीय व डोमेस्टिक क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है, जो जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आया था। नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों में शून्य पर आउट होने से उनकी फॉर्म पर सवाल और गहरे हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि मॉर्गन ने “इंग्लैंड को विश्व कप जिताने” में भूमिका निभाने की इच्छा जताई है और वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी भी करना चाहते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…