विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू की…

विक्की कौशल ने सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू की…

मुंबई, 22 जून। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर के लिये तैयारी शुरू कर दी हैं। विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। विक्की कौशल ने अपनी इस फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है।फिल्म की तैयारियां शुरू करने की जानकारी विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फिल्म की स्क्रिप्ट की तस्वीर साझा कर दी है।विक्की कौशल ने फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ-साथ फोटो में एक बॉलेट और पेन की भी झलक साझा की है। साथ ही फील्ड मार्शल मेकनशॉ की पुरानी तस्वीर भी दिख रही है। फिल्म सैम बहादुर वर्ष 1971 में हुये भारत-पाक युद्ध के नायक देश के सश्क्त आर्मी चीफ और पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है। फिल्म में उनकी शौर्यगाथा को पेश किया जाएगा। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विक्की कौशल सैम की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू मानेकशॉ और फतिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…