बी एस एम इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में 84 यू के बटालियन एन सी सी, रुड़की के तत्वाधान में…
व कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल भारत खत्री के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया…
आज दिनांक 21 जून 2022 को बी एस एम इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में 84 यू के बटालियन एन सी सी, रुड़की के तत्वाधान में व कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल भारत खत्री के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष बी एस एम शिक्षण संस्थान व पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार वरिष्ठ अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है ।उन्होंने कहा जन जागरण का यह कार्यक्रम देश हित में है और प्रति व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए योग करना आवश्यक है । अपने संबोधन में श्री शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि बी एस एम शिक्षण संस्थान सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी देता आ रहा है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एन सी सी बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल भारत छेत्री ने अपने संबोधन में कहा की यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है और हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए । उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्था और सफलता के लिए बी एस एम इंटर कॉलेज की प्रशंसा की । एन0सी0सी0 कैडेट्स को योग कराने के लिए योग प्रशिक्षिका श्रीमती मोनिका शर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 750 एनसीसी कैडेट्स और एनसीसी ऑफिसर को योगाभ्यास कराया । उन्होंने कहा कि जैसे हम प्रतिदिन जल भोजन ग्रहण करते हैं उसी तरह हमें स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास करना चाहिए ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर का रहा । अंत में बी एस एम इंटर कॉलेज के एन सी सी ऑफिसर कैप्टन अजय कौशिक द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर कैप्टन एस के राय, कैप्टन विशाल शर्मा, लेफ्टिनेंट अपर्णा शर्मा, लेफ्टिनेंट पारस कौशिक, बी0एस0एम0 इंटर कॉलेज के एन0सी0सी0 अधिकारी कमल मिश्रा, फर्स्ट ऑफिसर सुभाष शर्मा, थर्ड ऑफिसर नीरज नौटियाल, केयरटेकर डॉ नवीन कुमार, केयरटेकर दीपा तोमर, शालिनी जोशी, रेणु देवी एवं नीरज वर्मा, विकास गौतम, मोहित कुमार, विशेष कुमार आदि उपस्थित रहे । योग दिवस के सफल आयोजन में बटालियन के सूबेदार लखपत सिंह बिष्ट, बी0एच्0एम0 सतेंदर सिंह, हवलदार कलम सिंह, नायक महेश, विमल, पुरषोत्तम, अश्विनी, राजवीर आदि का विशेष योगदान रहा ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…