अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा…
मुंबई, 21 जून। विदेशी कोषों की लगातार निकासी और डॉलर की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरकर 78.04 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78 पर खुला, फिर कमजोर रुख के साथ 78.04 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया सोमवार को सात पैसे की तेजी के साथ 77.98 पर बंद हुआ था।
इसबीच वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 प्रतिशत गिरकर 115.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.32 पर था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…