अमेरिका में हवाई यात्रा के सामान्य होने का दावा…
वाशिंगटन, 21 जून। अमेरिका में पिछले व्यस्तम सप्ताहांत के दौरान 21,709 फ्लाइट में देरी हुई या रद्द हुईं। इसके बाद हवाई यात्रा के सामान्य होने का दावा किया गया है। फ्लाइट अवेयर ट्रैकिंग सेवा के डैशबोर्ड के अनुसार रविवार को कम से कम 7,224 फ्लाइट में विलंब हुआ या रद्द हुईं। शनिवार को भी 4,075 उड़ानें रद्द की गई थीं। शुक्रवार को भी यही हाल रहा। 10,410 उड़ानें रद्द हुईं या देरी से चलीं। तीन दिन के दौरान कुल 21,709 उड़ानें रद्द हुईं या उनकी उड़ानों में विलंब हुआ। इनमें 3,167 उड़ानें रद्द हुईं और 18,542 उड़ानों में विलंब हुआ।
कुछ सप्ताह पहले विमानन कंपनियों ने ‘मेमोरियल डे’ सप्ताहांत के आसपास पांच दिन की अवधि में लगभग 2,800 उड़ानें रद्द की थीं। इसके बाद विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी प्रबंधकों के साथ अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग ने ऑनलाइन बैठक की थी। उल्लेखनीय है कि विमानन कंपनियां कर्मचारियों, विशेष रूप से पायलट की कमी से जूझ रही हैं। इस वजह से नियमित उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…