फिल्म ‘शमशेरा’ से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने किया रिलीज…
मुंबई, 20 जून। कुछ दिन पहले रणबीर कपूर की आगामी फिल्म शमशेरा को लेकर यह खबर आ रही थी कि इस फिल्म से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले में न तो मेकर्स की तरफ से कोई बयान आया और ना ही उन्होंने इसकी पुष्टि की। वहीं अब मेकर्स ने शमशेरा से सोमवार को रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज कर दिया है। फर्स्ट लुक में रणबीर कपूर लम्बे बालों और लम्बी दाढ़ी-मूंछों में एकदम खौफनाक और अलग नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म शमशेरा आजादी से पहले के समय के एक डकैत की कहानी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा वाणी कपूर और संजय दत्त भी लीड रोल में हैं। ‘शमशेरा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। यशराज फिल्म्स के प्रॉडक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…