शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 140 अंक उछला…

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 140 अंक उछला…

नई दिल्ली, 20 जून। लगातार छह दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 53,500 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 25 अंक की तेजी के साथ 15,318 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

हालांकि, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। फिलहाल सेंसेक्स 84.58 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 51,445 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि निफ्टी 18 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 15,311.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में शेयर बढ़त और 12 शेयर में गिरावट है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के सनफार्मा, एचडीएफ/सी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयरों में बढ़त है। वहीं, निफ्टी के बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और प्राइवेट बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट है। वहीं, वैश्विक संकेतों की यदि बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लगातार छठे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 135.37 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़कर 51,360.42 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 67.10 अंक यानी 0.44 फीसदी टूटकर 15,293.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…