तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज…

तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 20 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

तापसी पन्नू, भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। तापसी फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

शाबाश मिट्ठू’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिताली बचपन में क्रिकेट खेलने में माहिर हैं। उनके कोच उनके पेरेंट्स को कहते हैं कि यदि उन्हें ठीक तरह ट्रेनिंग दी जाती है तो वह नेशनल खेल सकती हैं। इसके बाद शुरू होती है मिताली राज की ट्रेनिंग और स्ट्रगल का दौर।

गौरतलब है कि शाबाश मिट्ठू में मिताली राज की जिंदगी और संघर्षों की झलक नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। प्रिया अवान द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूजियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…