गाजा पट्टी में दो महीने की शांति के बाद फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल पर रॉकेट दागा…

गाजा पट्टी में दो महीने की शांति के बाद फलस्तीनी लड़ाकों ने इजराइल पर रॉकेट दागा…

यरूशलम, 18 जून। फलस्तीनी लड़ाकों ने गाजा-इजराइल सीमा पर दो महीने की शांति के बाद शनिवार तड़के दक्षिणी इजराइल में एक रॉकेट दागा। इजराइली सेना ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल को बीच में ही रोक लिया। प्रणालियों ने अशकेलोन में चेतावनी सायरन को सक्रिय कर दिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल किसी फलस्तीनी समूह ने रॉकेट प्रक्षेपण की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजराइल अपने कब्जे वाली गाजा पट्टी से होने वाले इस तरह के हमलों के लिए अक्सर हमास समूह को जिम्मेदार ठहराता है। इससे पहले, शुक्रवार को इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में एक हमला किया था, जिसमें तीन फलस्तीनी मारे गए थे और आठ अन्य घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि संभवत: इसी हमले के जवाब में गाजा से रॉकेट दागा गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…