बीएलआर हवाईअड्डे को भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डे का खिताब मिला…
बेंगलुरु, 17 जून। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2022 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (बीएलआर हवाईअड्डा) को भारत एवं दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाअड्डे का खिताब मिला है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया कि विश्व स्तर पर किए गए एक सर्वेक्षण के बाद बीएलआर हवाईअड्डे को यह सम्मान दिया गया है। सर्वे में ग्राहकों ने इस हवाईअड्डे को चुना है। यह सर्वे हर साल होता है जिसमें बेहतरीन ग्राहक सेवा देने वाले हवाई अड्डे को चुना जाता है।
बीएलआर ने कहा कि इस सर्वे में हवाईअड्डे में प्रवेश से लेकर आगमन, खरीदारी, सुरक्षा, आव्रजन, प्रस्थान तक उपभोक्ता अनुभव का मूल्यांकन किया जाता है।
पुरस्कार समारोह 16 जून को फ्रांस के पेरिस में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…