सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विशाल डडलानी का पोस्ट…
मुंबई, 17 जून। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने इस पोस्ट में विशाल ददलानी ने देश के मुस्लिम वर्ग के लोगों को एक खास सन्देश दिया है। विशाल ददलानी ने गुरुवार को ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- ‘मैं भारतीय मुसलमानों को भारतीय हिन्दू की तरफ से यह कहना चाहता हूं कि आपको देखा और सुना जाता है, प्यार किया जाता है और सराहा भी जाता है। आपका दर्द हमारा दर्द है। आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है, आपकी पहचान भारत या किसी और धर्म के लिए ख़तरा नहीं है। हम एक राष्ट्र, एक परिवार है।’ विशाल ददलानी की पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे यूजर्स भी है जो उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं। विशाल ददलानी बॉलीवुड के जाने माने सिंगर व कम्पोजर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाक तरीके से रखते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…