*पुराने लखनऊ में चस्पा किए गए भीड़ के पोस्टर पुलिस ने हटवाए*
*डीसीपी सोमेन वर्मा ने कहा भूल से चस्पा कर दिए गए थे पोस्टर*
*हटवा दिए गए है*
*लखनऊ संवाददाता।* पुराने लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में आज जुमे की नमाज में टीले वाली मस्जिद में आए लोगों की पहचान वाले पोस्टर चस्पा किए जाने के बाद मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने खुद ही चस्पा किए गए पोस्टरों को उखाड़ दिया। डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा का कहना है कि पोस्टर लगाने का उनके द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिया गया था भूल से ये पोस्टर पुलिस की तरफ से लगा दिए गए थे जिन्हें कुछ देर में ही हटा दिया गया। इंस्पेक्टर चौक के अनुसार पुलिस के द्वारा ये पोस्टर नहीं लगाए गए हैं उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के मद्देनजर उन्होंने टीले वाली मस्जिद के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से संबंधित कुछ पोस्टर चस्पा करवाए थे उन्होंने बताया कि चस्पा किए गए पोस्टरों को पूरी तरह से हटवा दिया गया है । आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत टीले वाली मस्जिद के आसपास चिपकाए गए फोटो भीड़ के युक्त पोस्टर पर लिखा गया था कि लखनऊ में अमन-चैन बिगाड़ने की साजिश करने वाले तत्व कृपया इन्हें पहचान कर नीचे दिए गए नंबर पर बताएं । इन दो लाइनों के बाद टीले वाली मस्जिद पर नमाज पढ़ने आए लोगों के पोस्टर थे उन पोस्टरों के नीचे निवेदक प्रभारी निरीक्षक चौक पुलिस कमिश्नरेट और इंस्पेक्टर चौक का सीयूजी मोबाइल नंबर 9454403847 लिखा गया था । पोस्टर की अंतिम लाइन पर लिखा गया था इनकी पहचान बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा । गत जुमे की नमाज के दौरान टीले वाली मस्जिद पर नमाज के लिए आए लोगों के पोस्टर चस्पा किए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और चस्पा किए गए पोस्टरों को तत्काल ही दीवारों से हटवा दिया गया । हालांकि इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा का तो ये कहना है कि इस तरह के कोई भी पोस्टर पुलिस के द्वारा नहीं लगवाए गए हैं जबकि डीसीपी वेस्ट सोमेन वर्मा का कहना है कि पुलिस के द्वारा ही ये पोस्टर भूल से लगवाए गए थे जिन्हें उनके आदेश पर हटवा दिया गया है । यहां सवाल ये उठता है कि ऐसे हालात में जब खासकर पुराना लखनऊ संवेदनशील माना जाता है और बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद माहौल भी गर्म है ऐसे समय में पुलिस इतनी बड़ी भूल कैसे कर सकती है। नमाजियों के फोटो वाले पोस्टर बिना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से कैसे और क्यों चिपकाए जा सकते हैं । बाहरहाल चस्पा किए गए पोस्टों को पुलिस ने हटवा दिया है और शुक्रवार की नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता करना शुरू कर दिए हैं।