गाजप्रोम पर जानबूझकर ऊर्जा की कीमतें बढ़ाने का आरोप…
बर्लिन,, 16 जून। जर्मनी ने रुस के नियंत्रण वाली गैस कंपनी गाजप्रोम पर आरोप लगाया है कि उसने जानबूझकर ऊर्जा की कीमतों को बढ़ाकर आपूर्ति में तेजी से कटौती का प्रयास कर रही है। बीबीसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गाजप्रोम की तरफ से कहा गया है कि जर्मनी को प्रतिदिन 70एम क्यूबिक मीटर गैस की आपूर्ति वर्तमान दर से आधी दर पर की जा रही है तथा आपूर्ति में कटौती का कारण नोर्द स्ट्रीम पाइपलाइन के उपकरण में मरम्मत कार्य होना है। हालांकि जर्मनी के आर्थिक मंत्री रर्ग्ट हबेक ने इसे रुस का राजनीतिक फैसला बताया है, ना कि तकनीकी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…