इंडोनेशिया ओपन 2022 से बाहर हुई पोनप्पा-रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी…
जकार्ता, 16 जून। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी गुरुवार को जकार्ता में प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर इंडोनेशिया ओपन 2022 से बाहर हो गई।
कोर्ट 1 पर खेलते हुए भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में चीन की चेन किंगचेन और जिया यिफान ने 21-16, 21-13 से शिकस्त दी।
उनके अलावा, भारतीय शटलर समीर वर्मा भी अपने पुरुष एकल मुकाबले में हार गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वह 41 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली जी जिया से 21-10, 21-13 से हार गए।
आज बाद में एचएस प्रणय पुरुष एकल मुकाबले में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग के खिलाफ उतरेंगे, जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला पुरुष युगल मुकाबले में चीन के लियू युचेन और ओ जुआनी का सामना करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…