नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़…
तीन करोड़ का पाउडर बरामद…
नोएडा, 15 जून। उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले में नामी कंपनी के नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली एक कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से तीन करोड़ रुपये के नकली वाशिंग पाउडर के अलावा मशीन बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जिले के कासना थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने इस बाबत पवन कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि कंपनी का मालिक अभिषेक तथा चैतन्य फरार हैं। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एक अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी, कि ये लोग सर्फ एक्सेल के नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाकर बाजार में बेच रहे हैं तथा उनकी कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…