रिकॉर्ड छह टीम के साथ एशिया का लक्ष्य विश्व कप प्रदर्शन में सुधार करना…
सोल, 15 जून। आस्ट्रेलिया की इस हफ्ते अंतर महाद्वीपीय प्लेऑफ में पेरू पर जीत से विश्व कप में इस बार एशियाई परिसंघ से अभूतपूर्व छह टीमें हिस्सा लेंगी जिससे महाद्वीप को 2002 की सफलता दोहराने का मौका मिलेगा जब उसने पहली बार फुटबॉल के इस महाकुंभ का आयोजन किया था।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से एशिया का समय है और हमारे इतिहास में पहली बार फीफा विश्व कप के लिये रिकॉर्ड छह टीमों का क्वालीफिकेशन इस खुशी को दर्शाने से बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। ’’ उन्हें उम्मीद है कि 2022 में एशिया के पिछले 2018 के प्रदर्शन में सुधार होगा।
दक्षिण कोरिया और जापान ने 2002 में मिलकर विश्व कप का आयोजन किया था। दक्षिण कोरिया ने तब सेमीफाइनल में जगह बनायी थी और जापान राउंड 16 में पहुंचा था। लेकिन इसके बाद से एशिया का प्रदर्शन हर विश्व कप में कमतर रहा है।
मध्य पूर्व में पहले विश्व कप में यूरोप की 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं और वह एकमात्र महाद्वीप है जिसकी एशिया से ज्यादा टीमें खेलेंगी। कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक विश्व कप का आयोजन किया जायेगा। इससे एशिया के चार क्वालीफिकेशन स्थान स्वत: ही जुड़ गये जिसमें सऊदी अरब, जापान, ईरान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…