पिकर में 20 करोड़ डॉलर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करेगी शिपरॉकेट…
नई दिल्ली, 15 जून। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी शिपरॉकेट ने अपने प्रतिस्पर्धी ई-वाणिज्य मंच पिकर में करीब 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,560 करोड़ रुपये) में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह सौदा नकद और इक्विटी लेनदेन का मिश्रण होगा।
दोनों कंपनियां, भारत में बढ़ते डी2सी (डायरेक्ट-टू-कस्टमर) क्षेत्र की जरूरतें पूरी करती हैं, जहां उद्यम ऑनलाइन ऑर्डर लेते हैं और इसे सीधे ग्राहकों तक आपूर्ति करते हैं। शिपरॉकेट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल गोयल ने बयान में कहा, ‘भारत में ई-वाणिज्य के भविष्य को हम मिलकर परिभाषित करेंगे।’ बयान में कहा गया, ‘अनुमानित सौदा राशि 20 करोड़ डॉलर है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…