ब्लडी डैडी’ में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे शाहिद कपूर…
मुंबई, 15 जून। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे। शाहिद जल्द ही ‘ब्लडी डैडी’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अभी पोस्ट प्रोडक्शन के स्टेज पर है। इस फिल्म में शाहिद अपने बच्चे के लिए एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ‘ब्लडी डैडी’ में कई एक्शन सीन हैं जिसे अली ने अपनी पिछली फिल्म से अलग तरीके से फिल्माया है। इस फिल्म में शाहिद ने अपने एक्शन सीन खुद ही किए हैं। ‘ब्लडी डैडी’ में शाहिद कपूर का रोल उनकी पिछली फिल्मों से काफी अलग है। इस नई फिल्म में वह अंडरकवर कॉप के रोल में दिखने वाले हैं। कहानी की डिमांड को देखते हुए इस फिल्म में निर्देशक ने एक भी रोमांटिक गाना नहीं रखा है। इस फिल्म में बादशाह का एक गाना है जो कहानी के साथ ही बैकग्राउंड में लोगों को सुनने को मिलेगा। फिल्म में रोनित रॉय और संजय कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…