जाफना से भारत के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगा श्रीलंका…

जाफना से भारत के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगा श्रीलंका…

कोलंबो, 15 जून। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को जाफना से भारत के लिए जल्द ही उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

उन्होंने अपने पर्यटन विभाग से अधिक-से-अधिक भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजना बनाने को कहा है।

श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण ने कहा कि उसकी 2022 की शेष अवधि के दौरान 800,000 सैलानियों को आकर्षित करने की योजना है।

प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने यात्रा की सुविधा के लिए जाफना के पलाली हवाई अड्डे से भारतीय गंतव्यों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है।

श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने उद्योग जगत के साथ हुई बैठक के दौरान इस पर चर्चा की।

भारत से मई माह में 5,562 सैलानी यहां आये और इस लिहाज से भारत शीर्ष स्थान पर रहा। वहीं 3,723 से अधिक पर्यटक ब्रिटेन से आए।

हालांकि, मई में श्रीलंका आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की कुल संख्या में अप्रैल की तुलना में लगभग 52 प्रतिशत और मार्च की तुलना में 72 प्रतिशत की कमी आई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…