रक्तदाता दिवस पर युवाओं व महिलाओं ने किया रक्तदान व हेलमेट एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया…
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन की मुहिम रक्तमित्र फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी रोटी बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 6 वाँ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर कल्याण ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। जिसमें 55 यूनिट युवाओं ने रक्तदान किया।
अग्रवाल संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बंसल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, हमे भ्रंतियो को दूर कर रक्तदान अवश्य करना चाहिए, शिविर में महिलाओं एवं युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 55 रक्तदानियों को सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
शालू अग्रवाल ने कहा कि 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है रक्तदाताओ के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्तदान कर्म के लिए उन्हें प्रोत्साहन करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बबिता अग्रवाल उपाध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान महादान है इस नेक कार्य मे हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्यू की एक यूनिट से हम तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकते है।
रक्तदान शिविर में सहजाद बेग, सूरज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, राकेश वर्मा, बंटी सिद्दकी, ललित गोयल, नवीन अग्रवाल, अंशुल मित्तल, गौरव अग्रवाल, शिखा मित्तल, दिनेश खंडेलवाल, विनोद अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, त्रिलोक बंसल, गौरव चतुर्वेदी, सौरभ बंसल, हेमलता, प्रशांत अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, ने रक्तदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…