टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी…

टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी…

नई दिल्ली, 14 जून। फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज अडाणी समूह के हरित हाइड्रोजन उद्यम में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नई साझेदारी की है। बयान में कहा गया, ‘‘इस रणनीतिक गठजोड़ में टोटल एनर्जीज, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से 25 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…