कोन्वे और यंग की शतकीय साझेदारी की न्यूजीलैंड की बढ़त 128 रन की…

कोन्वे और यंग की शतकीय साझेदारी की न्यूजीलैंड की बढ़त 128 रन की…

नॉटिंघम, 14 जून। डेवोन कोन्वे (52) और सलामी बल्लेबाज विल यंग (नाबाद 49) के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को चाय के विश्राम तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 128 रन की कर ली। दिन की शुरुआती सत्र में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पहली पारी को 539 रन पर समेट कर 14 रन की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड को दूसरी पारी के शुरुआती ओवर में ही जिम्मी एंडरसन ने कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (चार रन) आउट कर टेस्ट में अपने 650 विकेट पूरे किये।

इसके बाद कोन्वे और यंग ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की निराशा को बढ़ाया। कोन्वे ने ऑफ स्पिनर जैक लीच के खिलाफ रिवर्स स्वीप पर चौका जड़कर अपना चौथ अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि स्वीप करने की कोशिश में इस गेंदबाज का शिकार बन गये। चाय के विश्राम के समय यंग के साथ हेनरी निकोल्स (तीन रन) क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम कल के अपने स्कोर पर 66 रन जोड़कर ऑल आउट हो गयी। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 539 रन पर आउट कर पहली पारी में 14 रन की बढ़त हासिल की।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट करियर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाए जिससे लंच से पहले इंग्लैंड की पारी सिमट गयी। माइकल ब्रेसवेल को भी तीन सफलता मिली। बोल्ट ने 106 रन खर्च किये तो वहीं पदार्पण कर रहे ब्रेसवेल ने 62 रन दिये। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 473 रन से की। इस समय 163 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व कप्तान जो रूट ने रिवर्स स्कूप पर छक्का लगाकर आक्रामक तेवर दिखाये। वह बीती रात के अपने स्कोर में 13 रन का इजाफा करने के बाद बोल्ट का शिकार बने।

ब्रेसवेल की गेंद पर डेरिल मिशेल ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर स्टुअर्ट ब्रॉड (नौ रन) को पवेलियन की राह दिखायी। बेन फॉक्स (56) अर्धशतक लगाने के बाद नये बल्लेबाज मैथ्यू पोट्स के साथ गफलत में फंस कर रन आउट हुए। बोल्ट ने इसके बाद पोट्स को बोल्ड कर मैच में अपने पांच विकेट पूरे किये। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया। ब्रेसवेल की गेंद पर जिम्मी एंडरसन (नौ रन) के स्टंप होनें के साथ ही इंग्लैंड की पारी खत्म हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…