इजराइल ने पिछले 15 वर्षों में 22 हजार से अधिक बार लेबनान के हवाई क्षेत्र का किया उल्लंघन…
यरुशलम, 13 जून। इजराइल के सैन्य विमानों ने वर्ष 2007 से 3,000 दिनों में संयुक्त उड़ानों की अवधि में लेबनान के हवाई क्षेत्र का 22 हजार से अधिक बार उल्लंघन किया है। एयर प्रेशरडॉटइनफो के जारी एक नये अध्ययन के अनुसार, इजराइल के सैन्य विमानों में पिछले 15 वर्षो में 22,111 बार लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। वर्ष 2007 से कुल रिकार्ड के अनुसार, 8,231 बार इजराइली लड़ाकू विमान और 13,102 ड्रोन द्वारा हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया। हवाई क्षेत्र में उल्लंघन की औसत अवधि चार घंटे 35 मिनट है तथा संयुक्त उड़ानों की अवधि 3,098 दिन है। इजराइल वायु सेना नियमित रूप से लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करती है। इजराइल लड़ाकू जेट विमानों ने सीरियाई क्षेत्र पर हमला करने के लिए भी लेबनान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…