शादाब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाक ने विंडीज का सूपड़ा साफ किया…

शादाब के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाक ने विंडीज का सूपड़ा साफ किया…

मुल्तान, 13 जून। शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शादाब के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली जबकि इमाम उल हक ने 62 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन बनाये। पाकिस्तान का शीर्ष क्रम निकोलस पूरण की कामचलाऊ ऑफ स्पिन के सामने लड़खड़ा गया जिसके बाद शादाब ने बखूबी जिम्मा संभाला। पूरण ने 48 रन देकर चार विकेट लिये। पाकिस्तानी पारी के दौरान धूल भरी आंधी चलने के कारण मैच में एक घंटे का व्यवधान पड़ा जिससे मैच को 48 ओवर का कर दिया गया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 37.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई। स्पिनरों के सामने वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी रहा तथा उसका मध्य क्रम फिर से शादाब (4-62) और मोहम्मद नवाज (2-56) के सामने लड़खड़ा गया। कैरेबियाई टीम की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अकील हुसैन ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…