नेक्स्ट जैन मिलेनियल राइडरों सार्थक और रहीश ने दिया शानदार परफोर्मेन्स…
कोयम्बटूर, 13 जून। कोयम्बटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर रविवार को एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2022 रोलआन राउण्ड का समापन नेक्स्ट-जैन मिलेनियल राइडरों के ज़बरदस्त परफोर्मेन्स के साथ हुआ। पुणे के सार्थक चवन और मुंबई से सबसे कम उम्र वाले राइडर रहीश खत्री ने आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ250आर और सीबीआर150आर के पहले राउण्ड में दोहरी जीत हासिल की। पिछले साल होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने उपभोक्ताओं को रेसिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस की शुरूआत की थी। इस साल भी इसे जारी रखते हुए होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस के पहले राउण्ड में उल्लास संतृप्त दो पोडियम जीत कर घर लौटे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…