शीर्ष वरीय स्वियातेक कंधे की परेशानी के कारण बर्लिन प्रतियोगिता से हटी…
बर्लिन, 11 जून। शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कंधे की समस्या के कारण अगले सप्ताह यहां होने वाले ग्रास (घसियाले) कोर्ट टूर्नामेंट से नाम वापस लेते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें विंबलडन से पहले आराम करने की जरूरत है। हाल ही में फ्रेंच ओपन के खिताब को दूसरी बार जीतने वाली स्वियातेक से पहले रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज एनेट कोंटावेइट और पाउला बडोसा के अलावा पूर्व नंबर एक नाओमी ओसाका भी टूर्नामेंट से हट गयी है। स्वियातेक ने ट्विटर पर लिखा कि वह ‘वह बार-बार कंधे में परेशानी का सामना कर रही है’ और इसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विंबलडन के लिए तरोताजा होने और आराम पर ध्यान केंद्रित करूंगी।’’ यह 21 साल की खिलाड़ी लगातार 35 मैचों से अजेय है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…