विलियमसन दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये…
नॉटिंघम, 10 जून। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।
विलियमसन का गुरुवार को मामूली लक्षणों के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किया गया और अब वह पांच दिन तक अलग थलग रहेंगे।
टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि विलियमसन के स्थान पर हामिश रदरफोर्ड टीम में शामिल होंगे।
स्टीड ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि केन को इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर बाहर होने के लिये मजबूर होना पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हामिश पहले टेस्ट टीम के साथ थे और अभी वह विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…