इंडोनेशिया मास्टर्स 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन…

इंडोनेशिया मास्टर्स 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन…

जकार्ता, 09 जून। विश्व के नौवें नंबर के खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने गुरुवार को जकार्ता में डेनमार्क के रैसमस गेमके को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोर्ट 2 पर खेले गए इस मुकाबले में रैसमस ने पहले सेट में सेन को थोड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में सेन ने 21-18 से पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में एक समय रैसमस ने 11-10 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन सेन ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-15 से अपने नाम किया और मैच 21-18,21-15 से जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि अब से कुछ देर में आज पीवी सिंधु महिला एकल में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रेगोरिया मारिस्का तुंगजंग के खिलाफ खेलेंगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…