शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत…
मुंबई, 09 जून। शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 378.32 अंक गिरकर 54,514.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.4 अंकों के दबाव 16,263.85 अंक पर खुला। लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 66.47 अंकों की गिरावट के साथ 22,464.25 अंक पर और स्मॉलकैप 26.95 अंक उतरकर 25,951.05 अंकों पर खुला। उल्लेखनीय है कि बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 214.85 अंक गिरकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 54,892.49 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 60.10 अंक फिसलकर 16,356.25 अंक पर रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…