निवेशक शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की अहम भूमिका- बिधायक…
नेयुके द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न…
बरेली। निवेशक शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की अहम भूमिका है यह बात नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वितीय बैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने कही। नेहरू युवा केंद्र बरेली की जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के नेतृत्व में सूर्या हवेली बैंकेट हाल में चलाए जा रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण के साथ द्वितीय बैच का समापन हुआ। मुख्य अतिथि बरेली कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि निवेशक शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की अहम भूमिका है। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अतिथि ने भारत सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने तृतीय दिवस का शुभारंभ चेतना गीत से किया। समापन अवसर पर बोलते हुए श्री तोमर ने कहा कि युवाओं की अहम भूमिका है कि वह अपने गांव को स्वस्थ स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य करें इसी के साथ साथ सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की।
आवासीय प्रशिक्षण में पांच विकासखंड के 80 युवक एवं युवतियों को निवेशक शिक्षा, जागरूकता और संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं मुख्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा ने 9 समूह बनाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण कराया जिसमें बजट, बजट से लाभ, लाभ से निवेश, बैंक में खाता खोलना, बीमा, पेंशन, म्यूचल फंड, भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई।
चर्चा उपरांत प्रत्येक समूह ने प्रस्तुतीकरण किया। राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर एवं मुख्य प्रशिक्षक अजय राज शर्मा द्वारा खेल के माध्यम प्रतिभागियों को योजनाओं के बारे में समझाया गया। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रशिक्षण को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मानवेंद्र सिंह, मोहित शर्मा, विनोद कुमार, हरवेन्द्र, राजवीर, महिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा । अंत में राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…